To encounter corona virus, I am making a heartfelt appeal to all saints, religious leaders, people of all faith. Please arrange common prayers to encounter Corona virus. Prayer heals if done from depth of heart. Dont take it lightly, if our neighborhood is burning, we can't sit silent. Governments are doing their best, but we need to do our bit. Prayer is powerful then bullets.
कोरोना वायरस का सामना करने हेतु, मैं सभी धार्मिक संस्थाओं के अध्यक्षों, संतों, संस्थानों, लोगों से अपील करता हूँ कि आप अपने धर्म के अनुसार प्रार्थना सभायें, सामूहिक जप आयोजित करें, अपने शिष्यों, अनुयायियों से सामूहिक गायत्री जप, राम नाम जप, मृत्युंजयी मंत्र जप का आयोजन करें। मृत्युंजयी मंत्र के हवन करें। इस वायरस को हल्के में न लें। अगर पड़ोस का घर जल रहा हो तो आप शांति से नहीं बैठ सकते। अपने परिवार के खातिर ही सही पर प्रयास करें। अन्य धर्म भी अपने विश्वास के अनुसार प्रार्थनायें करें। समय कम है शीघ्रता करें। हॄदय की गहराई से की गयी प्रार्थना बहुत दूर तक, बहुत गहरा असर करती है।
Bookmarks